Saturday, March 17, 2012

खुदा खैर करे.......................

तुम सोचना,
आज की रात,
क्या कर गयी,
शाम की मुलाकात?
नही जानता मैं तुमको,
न पहचान कोई खास है,
तुम मेरे नही हो फिरभी,
अपनेपन का एहसास है

ये क्या कर डाला हैं
गैर को अपना बना डाला हैं
अच्छे ख़ासे जी रहे थे
क्यूँ जान को सांसत मे डाला हैं
जल्दी करो इलाज़ मेरे दोस्त
वरना बुरी बीमारी से पड़ा पाला हैं

कल ही देख रही थी टीवी पे
एक व्यक्ति को हो गया प्यार
बेचारा दुनिया भर की बातो से
हो गया लाचार...
जैसे मेंसाब् घुमाती थी
घूम जाते थे..
दिन और रात मे फ़र्क नही कर पाते थे
जेब मे था खूब पैसा
सिलसिला जमा रहा
जब तक जेब भारी थी..
एक दिन मोहतार्मा
छोड़ के चली गई....
पागलो जैसा हाल हैं उनका
दिन और रात एक से लगते हैं
बेचारे अब जेब के साथ साथ
दिमाग़ के भी हो गये हल्के हैं...
खुदा खैर करे.......................

Friday, March 16, 2012

तुम्हारी सोच मे मेरा पूरा वज़ूद समाया हैं


तुम्‍हें लिख सकता तो लिखता....
तुम्‍हें कह सकता तो कहता......
तुम्‍हें रच सकता तो रचता......
बस सोचता रहा....
इस सोच में भी पूरे कहां समाए तुम.....

तुम्हारी सोच मे ही..मैं रह सकु
इतना ही सुकून काफ़ी हैं मुझे
तुम लिखो या ना लिखो
मैं तुम्हे समूचा पढ़ सकती हूँ
कहो या ना कहो
पूरा सुन सकती हूँ
रचो ना रचो....गढ़ चुकी हूँ तुम्हे
तुम्हारी सोच मे मेरा पूरा वज़ूद समाया हैं
क्यूंकी दुनिया मे तेरे सिवा मुझे
कोई भी समझ नही पाया हैं...

किस्मत

किस्मत किसे कहते हैं
ये तभी जाना जब तुमको पाया
तुमको प्यार किया...
तुम्हे दिल से अपनाया
वरना अब तक..
भरम मे जिया करते थे
होती नही हैं किस्मत...
मन मे बहलाने के चोचले हैं
ये सब..यही सोचा करते थे
तुम मिले तो ऐसा लगा
सब कुछ मिल गया
जिंदगी मे किसी और चीज़ की
दरकार ही ना रही.............
तुमसे शुरू होती मेरी सुबह...
कब रात मे बदल जाती
पता भी ना चलता....
खुद को गुम कर दिया था मैने
नही बचा था मेरा अस्तित्व मेरे भीतर
आत्मसात कर लिया था तुम्हे
तुम्हे क्या पसंद हैं क्या नही
आज क्या खाना हैं?
कल क्या पहनना हैं
बस यही सब सोचते सोचते
दिन से रात हो जाती.....
पता ही ना चलता
अजीब सा नशा छाया
रहता था हर वक़्त जेहन मे
ये कैसी खुमारी थी.......
जो उतरने का नाम नही लेती थी
मैं भी नही चाहती थी की उतरे
बस यू ही वक़्त बहता रहे......
कहीं ना रुके..............
हमारे प्यार का सफ़र चलता रहे
चलता रहे................................