Friday, September 6, 2013

कहाँ गया वो जो तेरा था.. तुझसे ही प्यार करता था..



कहाँ गया वो
जो तेरा था..
तुझसे ही
प्यार करता था..
तेरे इंतज़ार मे अपनी
राते तमाम करता था..
भीग कर भी पूरा का पूरा..
तुझे ही याद करता था..
तेरे आने की राह
देखता देखता भूखा ही सो जाता..
फिर भी तेरा ही
इंतज़ार करता था..
तेरे ख़यालो मे रहता
इतना गुम कि...
छोटे से घर को भी
महल कहा करता था..
तुझे समझता था हीरा..
कहीं गुम ना हो जाए तू..
इसी कारण तुझे
कोहिनूर कहा करता था..
कहाँ गया वो अब जो
तेरे दीदार को तरसता था..
तेरा था वो..और तुझसे ही
बेपनाह प्यार करता था..

Wednesday, September 4, 2013

Happy Teacher's Day



हम साधक तुम सिद्ध
तुमसे मेरा जीवन हुआ प्रसिद्ध
हैं तुम्हारे चरणो मे वंदन
हे गुरु तुम्हे मेरा शत शत नमन..
बनाया तुमने मेरा जीवन..
सिखाया जीवन मे चलना..
दुखो से लड़ना..गिर कर संभलना
तुम्हारे ही कारण चल पाया हूँ..
तुमसे बनी मेरी जगत मे पहचान ..
करू क्या तुमको अर्पण....
कम हैं तेरे आगे मेरा
तन, मन, धन...
गुरु तुम्हे हृदय से नमन...

Tuesday, September 3, 2013

अपनी हथेलियों मे..

सहेज कर रखा हैं तुमने
मुझे अपनी हथेलियों मे..
खुशनसीब हूँ मैं जो..
मिला हैं तुम्हारा इतना प्यार...दुलार
खुद को दुनिया का
सबसे धनी मानती हूँ..
मिला हैं जो साथ तुम्हारा तो...
खुद को भी पहचान पाती हूँ..
तुम्हारे बिना तो जैसे दुनिया ही
ख़तम नज़र आती हैं....
यू करते रहना प्यार हमेशा......
क्यूंकी प्यार ....हमारी रूह का हिस्सा हैं...
उतार दिया हैं जिस्म मे तुमने ऐसे....जैसे..
तू मेरे ही जिस्म का हिस्सा हैं......

Monday, September 2, 2013

हमने कोई एहसान नही किया.. आपकी बात को पसंद किया..



तुम्हारी मोहब्बत ने हमे बाँध रखा हैं.. 
वरना कहाँ हममे इतनी ताक़त की तेरे सामने ठहर पा 
 
हम जवाब ढूंढते रहे.. 
तुम तमाम सवालों मे उलझे रहे.. 
 
दिल फरेब ही होगा जो तुझे छोड़ के जाएगा.. 
जो होगा अपना वो तो तेरे बिना एक कदम भी ना चल पाएगा.. 
 
तुम्हारी एक माचिस की तीली ही बहुत हैं.. 
दुनिया भर मे आग लगाने को.... जाओ और रोशन कर दो जमाने को.. 
 
हमने कोई एहसान नही किया.. 
आपकी बात को पसंद किया..

आज हमारे बड़े भाई श्री पुनीत खरे का जनम दिन हैं...हम सब की तरफ़ से आपको जनम दिन की हार्दिक बधाई भाई...

कितने ज़हीन हो तुम..
तुम्हारी काबिलियत की तारीफ
सब करते हैं..
निकल कर तालाब के उथले पानी से..
समुंद्र मे तैरने का दम रखते रहो
कदम दर कदम..आगे ही बढ़ते रहो
बढ़े जो आगे तो कभी
पीछे मुड़ कर ना देखा..
चड़ते रहे सफलता के पायदान..
कभी पलट कर ना देखा
यू ही करते रहो तरक्की
हम सब यही दुआ करते हैं...
भाई तुम्हारे जनम दिन पे
हम और क्या दे सकते हैं..
माँ, पिता भाई बहन...
सब का तुम्हे प्यार मिले....
जियो तुम जी भर के....सबका आशीर्वाद  मिले..