Tuesday, August 12, 2014

बस इतनी सी गुज़ारिश हैं

अभी अभी तुमसे फोन पे बात हुई..
दिल एक बार फिर उलझ कर रह गया
क्यूँ करते हो ऐसा...क्या मज़ा मिलता हैं तुम्हे..

खुद को परेशiन करने मे...
तुम्हे नही लगता तुम्हारी परेशानी 

औरों को भी 
परेशन करती होगी...
मत दो सज़ा खुद को...

वो भी उस बात की...जो ग़लती तुमने की ही नही....
तुमने तो बस शिद्दत से 

किसी को चाहा था..प्यार किया था...अपना कहा था...
लेकिन जब उसकी किस्मत मे 

तुम्हारा अपनापन हैं ही नही...
तो
तुम क्या कर सकते हो?
कोई क्या कर सकता हैं..

यहाँ तक की......... ईश्वर भी बेबस हो जाता हैं ....कभी कभी...
मेरी मानो..जो हुआ उसे 

सपना समझ कर भूल जाओ..
भूल जाओ वो लम्हे ..
जो मिल कर गुज़ारे थे कभी...

क्यूंकी 
कोई फायदा नही ऐसी यादों का
जो तुम्हे खुश ना रख सके...

बस रूलाती ही रहे...सताती ही रहे......
अपनी इस बेबसी को 

अपनी जिंदगी ना बनाओ .....मेरे दोस्त........
लौट जाओ...आज़ाद कर दो खुद को...अपनी खुशियो की खातिर......
जिंदगी की खातिर....अपनी उस दोस्त की खातिर....
क्यूंकी तुम तो मुश्किलो मे जी रहे हो..
लेकिन तुम्हारी मुश्किल सोच कर ........

वो मार रही हैं... खुद को...अपने आप को...
खुशियो पर तुम्हारा भी हक़ हैं..
जिंदगी बार बार नही मिलती...

खोज लो अपनी खुशिया
लौट जाओ अपनी दुनिया मे...

अपने लोगो मे...अपने आप मे
बस इतनी सी गुज़ारिश हैं...क्या मान सकते हो...
रख सकते हो...मेरी बात का मान...
अब मत तड़पना ....लौट जाना...

सफेद बाल (40 saala admi)

चालीस के बाद, पचास के पहले
है...... एक अलग ....उम्र डगर
जब..... डरता हैं तुम्हारा मन
कहीं कोई ....रिजेक्ट ना कर दे
तब ये क्यूँ भूल जाते हो..
कानों के ऊपर, 

सफ़ेद होते बालों की चमक
तुमने एक दिन मे नही  पाई हैं..
इन्ही सफेद बालों की खातिर

तुमने अपनी .....४० साल की ...उमर  गवाई हैं...
ये भी .....बी टेक, मॅनेज्मेंट की तरह
एक डिग्री हैं..

जो बिना ........समय दिए नही मिलती हैं
इसमे छिपा होता हैं .......एक अनुभव....
जो तुम्हे...... और भी ....गरिमामय बनाता हैं..
ये अनुभव........ लिवाइस जींस व टी शर्ट
पहने तुम्हारे जवान होते बेटे को 

तो
छू भी नही पाता हैं...
सच..... दिल धड़कने का भी अलग मज़ा हैं...
पहले धड़कता था ......कमसिन बाला के लिए
अब खुद के जीने के लिए धड़कता हैं..
रखनी पड़ती हैं ......हर वक़्त 

जेब मे ........ सारबीट्रॅट की गोली.(secure from Heart Attack)..
चन्द टॉफी....पता नही कब शुगर निल हो जाए..
या फिर....... दिल ज़ोर ज़ोर से धड़कने लग जाए......
इसी उम्र मे तो ....होती हैं..बढ़ती बिटिया की चिंता..
जवान होते बेटे को...... सेट्ल करने का tension ..
जब तक सब कुछ ठीक ना हो जाए.......
मन डरता हैं...इसी कारण .......ये दिल....सफेद बालों से डरता हैं..