रूहानी सुहानी
जीवन की सच्चाइयों को उजागर करता हुआ आपका अपना ब्लॉग जो सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके और हमारे अनुभव को बताएगा..कैसे जिया जीवन, क्यूँ जिया जीवन और आगे किसके लिए जीवन हम सब आपस मे बाटेंगे...कही यू ही तो नही कट रहा...स्वासो की पूंजी कही यू ही तो नही लुट रही मिल कर गौर करेंगे..
Thursday, July 23, 2020
प्रवेश
रात के सवा दो बजे है
आंखों से नींद गायब है
दिल मे अजीब सूनापन है
यादों का काफिला
बदस्तूर आंखों में तैर रहा है
दिल है कि
जार जार रोना चाहता है
बेबादल बरसात से
शायद हल्का हो जाये
बहुत थक गई हूं मैं
खुद से लड़ते लड़ते
अब दुनिया की बादशाहत छोड़
प्रवेश पाना चाहती हूँ
परमात्मा की दुनिया में
सुना है वहाँ कोई दुख नही रहते!!😊