Monday, October 12, 2020

प्रेम का अर्थ

 


प्रेम का अर्थ है खो जाना

प्रेम का अर्थ है डूब जाना

प्रेम का अर्थ है कुछ न मांगना

प्रेम का अर्थ है समर्पण

प्रेम का अर्थ है कुर्बानी

प्रेम का अर्थ है त्याग

प्रेम कभी बदले में प्रेम नही चाहता

सच्चा प्रेम तो बह निकलता है

अपना रास्ता खुद बना लेता है

प्रेम खुद ब खुद खींच लेता है प्रेम......

जिसे प्रेम हो गया उसे प्रेम की बधाई

जो प्रेम तलाश रहे है उन्हें प्रेम की शुभ कामनाएँ

जो प्रेम में विफल रहे है उनको उनके खट्टे मीठे अनुभवों से रिहाई...

बस फलता फूलता रहे प्रेम

इसी दुआ के साथ.....

बटवारा


 एक मौसम तुम्हारा
एक मौसम हमारा
क्यों कर लिया
बिना पूछे बंटवारा
हो सकता है
दे देती मैं तुमको
अपना भी 
मौसम सारा
जाओ खुश रहो
रह सकते हो
गर अकेले खुश तो

वरना
मिलकर घूमते है
जहान सारा

प्रेमिका

 टोल नाके सी तुम....😢
गुज़र जाने के बाद 
कितनी शांति
कितनी आंतरिक खुशी
जिसे कोई फ़ास्ट ट्रैक से 
गुजरा 
पति ही समझ सकता है....
ये टोल नाके रुकी हुई जिंदगी में
पेट्रोल का काम करते है
बेस्वाद जिंदगी को 
तेज कालीमिर्च वाली चाय सा
स्वाद दे देते है....💐💐💐💐

यादों वाला डिब्बा

 
किसी ने बेच दिया
कबाड़ी को वो डिब्बा
जिसमें तुम थे
मेरी यादों के रूप में
किसी को 
गुमान भी न हुआ
वो टूटा फूटा डिब्बा
किसी की जिंदगी भी
हो सकता है
हो सकता है उसमें
ढेर सारा सुकून
रेशमी बातें
हर वो 
ठहरा हुआ पल
जो तेरे साथ गुज़रा
मेरे संबल को बढ़ाते
तुम्हारे अनगिनत शब्द
मेरी आंसूओं की कहानी
बिछड़ने की घड़ी
मिलने की खुशियां
अनेक मेरे इंतेज़ार के पल
सब चले गए
एक ऐसे शख्स के पास
जिसका इन पलों से 
कोई लेना देना ही नही
पीट पीट कर डिब्बे को
वो मेरी यादों को भी
लहूलुहान कर देगा
बेचकर मेरे खतों को 
रद्दी में
मुझे गरीब कर देगा
है क्या कोई हल
कोई कबाड़ी को 
ढूंढ लाओ
मेरे ख़तों को बचाओ
मेरी यादें है 
जिस डिब्बे में
उस डिब्बे को
ढूंढ लाओ😢😢