तुम्हे भी चैन आएगा
चांदनी आज भीगी भीगी सी है
हो न हो फिर भीगी है तेरी ऑंखें
किसी बात पर आशा..............(Asha Pandey Ojha ji ki lines)
चाँद ने ज़रूर कुछ कहा होगा
तुम्हारा दिल तो नही दुखाया
कोई पुराना किस्सा तो नही सुनाया
जिसे सुन कर तुम रो दिए
और भीग गया दामन तुम्हारा
अब अपने आँसू पोंछ डालो
अपना दामन सम्भालो
चलो हमारे साथ......
कुछ और बात करे....
क्यूँ खराब रात करे...
सुबह घर आएँगे...
सबको चाँद का किस्सा सुनाएँगे
उसकी बेवफ़ाई बताएँगे
कैसे तुमको रुलाया
कम्बक्त ने कितना सताया
तभी होगा फ़ैसला
तभी बढ़ेगा हौसला
फिर चैन आएगा...
सो सकूँगी सुकून से
तुम्हे भी चैन आएगा
दिल ही तो हैं..
दिल ही तो हैं..
ज़रा सी बात पे मचल जाता हैं
ना संभलो तो फिसल जाता हैं
लेकिन कभी सोचा हैं क्यूँ?
इसलिए की हम बड़े ..
होने का नाटक करते हैं
दिल से हमेशा होते हैं बच्चे
कभी कभी छोड़ देना चाहिए इसे
अपने हाल पे देखे कहाँ ले जाता हैं
किसकी याद दिलाता हैं
ये हमसे ज़्यादा सच्चा हैं
हमे पता हैं हमे वहीं ले जाएगा
जहाँ हमारा मॅन जाना चाहता हैं
तब हम घबराते हैं?
कहीं सच का पता
ना सबको चल जाए
इसीलिए किसी को
दिल की बात नही बताते हैं..
कोई अपना तो हुआ...
खवाब को जैसे
ताबीर मिल गई
एक अनदेखी, प्यारी सी
तस्वीर मिल गई
सोच रहा था
जो बरसो से...........
ऐसी खूबसूरत
चीज़ मिल गई
कैसे ना इतरता,
क्यूँ नही अपने आप पे
मुस्कुराता....इठलाता ..
बरसो का सपना
जो पूरा हुआ
खवाब मे ही सही...
कोई अपना तो हुआ...
उँचा करो..उँचा देखो
दिए की रोशनी
उपर की ओर जाती हैं
जो हमे ये बताती है..
हमेशा उँचा सोचो..
उँचा करो..उँचा देखो
मत देखो पसरा सन्नाटा
सन्नाटे को दूर
करने की कोशिश करो
इंसान हो तो दिखो भी
इंसान जैसे.....
खुद को ना बेवजूद
महसूस करो....
दिल उनके साथ चला जाता हैं...
उनका साथ हमे इतना भाता हैं..
करते करते गुफ़्तगू
चारो पहर ढल जाता हैं
नही रहती सुध किसी बात की........
बस आँखो मे छिपा
प्यार नज़र आता हैं
जब वो जाते हैं हमे छोड़ कर
कल के आने का वादा करके
जान नही निकलती लेकिन
दिल उनके साथ चला जाता हैं...