Happy Mother's Day to all............
सहलाती हैं, दुलराती हैं,
बिना कहे सब समझ जाती हैं
लाख तकलिफे सहकर भी मुस्कुराती हैं
हर घडी कलेजे से लगाती हैं माँ
देती हैं संस्कार हमे
भरती हैं सदव्यवहार हममे
जो नही कर पाते पिता
वो वो कर जाती हैं माँ
जिंदगी की तमाम उलझनो से
बिना डरे लड़ जाती हैं माँ
अभूतपूर्व एहसास हैं माँ
जीवन मे विश्वास हैं माँ
इस विज्ञान की दुनिया मे
जज्बातो का चमत्कार हैं माँ
संवेदना का दूसरा नाम हैं माँ
बिना कहे सब समझ जाती हैं
लाख तकलिफे सहकर भी मुस्कुराती हैं
हर घडी कलेजे से लगाती हैं माँ
देती हैं संस्कार हमे
भरती हैं सदव्यवहार हममे
जो नही कर पाते पिता
वो वो कर जाती हैं माँ
जिंदगी की तमाम उलझनो से
बिना डरे लड़ जाती हैं माँ
अभूतपूर्व एहसास हैं माँ
जीवन मे विश्वास हैं माँ
इस विज्ञान की दुनिया मे
जज्बातो का चमत्कार हैं माँ
संवेदना का दूसरा नाम हैं माँ