शुक्रिया जिंदगी....
कैसे बीत जाते हैं
जिंदगी के पल...
कल तक करते थे ..
तॉतली भाषा मे बातें...
आज स्कूल जाने लगे ..
फिर हो गये बड़े ...
दिल मे तमाम खावहिशे लेकर...
जिंदगी यू ही बीत जाती हैं..
कुछ ख्वाहिशे पूरी हो जाती हैं..
कुछ इंतज़ार करवाती हैं...
शायद
इसी का नाम हैं जिंदगी...
जो हमे अपने साथ साथ लेकर
आगे आगे आती हैं.............
ऐसे आप जैसे तमाम दोस्त
देते हैं हौसला...
बढ़ाते हैं जिंदगी की कीमत..
और
जिंदगी आप सब के साथ
हंसते हुए...गुजर जाती हैं.........
कुछ गम दे जाती हैं.....
कुछ खुशिया साथ लाती हैं...
शुक्रिया जिंदगी....
जीवन मे रस भरने के लिए
लोगो को अपना करने लिए....