Thursday, January 9, 2014

सर्द हवाओं..मे जब वो ज़ोर से खिलखिलाते हैं....


सर्द हवा...भीगा हुआ मौसम..कोहरे की चादर...
पहाड़ो से छन के आती चाँदी सी धूप...........
चीड़, देवदार, अमलतास.....सच सब बहुत प्यारे हैं..
दिलाते हैं....किसी की खामोशी से याद................
सर्द हवाओं..मे जब वो ज़ोर से खिलखिलाते हैं....


ढूँढा..... जो सूरज कही नज़र ना आया,
सर्द मौसम ने आतंक मचाया,
काँप उठे है हम रज़ाई मे,
चलो पीते है गर्म चाय इस तन्हाई मे,
क्या पता सूरज रास्ता भूल जाए..?
हमे ढूंढता हुआ हमारे घर आ जाए...


आप आते हैं हमारे घर
हमे बहुत अच्छा लगता हैं...
दुनिया मे कोई तो हैं ..
जो हमे इतना प्यार करता हैं....thanks Suraj...

Wednesday, January 8, 2014

कोहरे की चादर...

आज आसमान ने ओढ़ ली हैं
कोहरे की चादर...
नही सूझता..कुछ भी यहाँ पर....
शायद.. ठंड ने अपने पाव..पसारे हैं...
तभी तो हम भी रज़ाई के मारे हैं....
तुम मत निकलना घर से आज.............
बुजुर्ग ने दी हमे सख़्त हिदायत हैं..
लेकिन क्या करे दिल 

नही लगता तुम्हारे बिना..
जल्दी से खोलो दरवाजा..

हम आ रहे हैं...तुम्हारे यहाँ..

अनोखा प्यार का अंदाज

मेरी हर चीज़ खोने की आदत तुमने डाली हैं..
रख देते हो हर चीज़ करीने से........
मेरे इधर उधर छोड़ने के बाद
अब भुग्तो ये..लॉस्ट एंड फाउंड..का ये आलम
मेरा क्या हैं...मेरे पास तो तुम हो..और 

तुम्हारा ये अनोखा प्यार का अंदाज

अकेले

  • कॅल जब अनाउन्स हुआ 
    कुहरे के कारण सारी फ्लाइट 
    कहीं और उतारनी पड़ेगी
    मुझे लगा कैसे कटोगी 
    तुम इतना समय 
     ना जाने कब कोहरा छटेगा..
    कब दोबारा फ्लाइट चलेगी.. 
    इतनी देर अकेले रहना..
    शायद ठीक नही.. 
    लेकिन तुम्हे ये ज़िद की अकेले जाना हैं... 
    मेरा ये डर..कैसे करोगी मॅनेज...सब कुछ... 
    वही हुआ...आख़िर... 
    अब दिल हैं की चिंता से बैठा जा रहा हैं... 
    जब तक आ नही जाती तुम.. 
    सच तुम्हारे जाने के बाद... 
    कितना खाली हो जाता हैं घर 
    सब कुछ काटने को दौड़ता हैं.... 
    घर के हर कोने से लगता हैं 
    अभी तुम निकल पड़ोगी 
    सच्ची बहुत कमी लगती हैं तुम्हारी 
    जो मैं तुम्हारे सामने कभी जता ना पाता.. 
    अपने अहंकार के कारण बता नही पाता.. 
    मुझे पता हैं तुम सब समझती हो... 
    लेकिन अंजान होने का नाटक करती हो 
    ताकि मेरा अहंकार बचा रहे..और 
    तुम्हारा निमाण पॅन भी.. हैं ना..