sun radha
सुन राधा
मैं तेरा कान्हा
तुझे छोड़ जाउगा
एक दिन
मेरे प्यार मे तू
दीवानी सी घूमे
दे जाउगा
विरह गीत इतने
उमर भर तू मुझे
पा ना सकेगी
मेरी छवि को
भुला ना सकेगी
देती रहेगी तू
मेरे प्यार की दुहाई
फिर भी अपना
बना न सकेगी
दोषी हूँ तेरा
मुझे माफ़ करना
दिल मे जो आए
सज़ा वो तुम देना
तुझे खोकर
शांति
मुझे भी
कहाँ आ सकेगी
मैं तेरा कान्हा
तुझे छोड़ जाउगा
एक दिन
मेरे प्यार मे तू
दीवानी सी घूमे
दे जाउगा
विरह गीत इतने
उमर भर तू मुझे
पा ना सकेगी
मेरी छवि को
भुला ना सकेगी
देती रहेगी तू
मेरे प्यार की दुहाई
फिर भी अपना
बना न सकेगी
दोषी हूँ तेरा
मुझे माफ़ करना
दिल मे जो आए
सज़ा वो तुम देना
तुझे खोकर
शांति
मुझे भी
कहाँ आ सकेगी