दर्द
दर्द उफ्फ़
जिसकी इन्तहा नहीं
पास है सब कुछ
लेकिन अपना नहीं
बीत रही है तन्हा
ये जिंदगी
लेकिन गिला नहीं
इंतज़ार तेरा बहुत है
मेरी हमनफ़स
लेकिन ऐ मौत
तेरा कुछ अता पता नहीं
भेज देती पैगाम तुझे
जल्दी आने का
लेकिन तू है भी अपनी
बेवफा तो नहीं
जिसकी इन्तहा नहीं
पास है सब कुछ
लेकिन अपना नहीं
बीत रही है तन्हा
ये जिंदगी
लेकिन गिला नहीं
इंतज़ार तेरा बहुत है
मेरी हमनफ़स
लेकिन ऐ मौत
तेरा कुछ अता पता नहीं
भेज देती पैगाम तुझे
जल्दी आने का
लेकिन तू है भी अपनी
बेवफा तो नहीं