मेरी मौत के बाद तुम
सब रोना मत
वो ही करना जो मुझे पसंद है
मेरी लाश को नीचे उतार कर
उसके सिरहाने एक लालटेन जला देना
सब चारोओर बिठा कर जगजीत सिंह की गज़ले लगा देना
सच उनकी गज़ले मुझे बहुत सुकून देती है
जब तैयार करने का वक़्त आये तो
मुझे मत नहलाना
क्योंकि जिंदगी में मैंने कभी कोई गन्दा काम नहीं किया
जिसके लिए मुझे नहाना पड़े
या तुम सब को मुझे नहलाना पड़े
मेरा जीवन गंगा की तरह पावन है
मेरे भीतर न जाने कितने भाव भरे है
सचाई है, गहराई है सब पानी में धुलकर बह जायेगी
सो यु ही तैयार करना मुझे
मुझे शांति बहुत पसंद है
जीते जी भी
मरने के बाद भी
मुझे सफेद कपडे पहनाना
क्योंकि उस से बेहतर कोई रंग नहीं
जब मुझे ले जाने का वक़्त आये तो
तुम सब रोना नहीं
क्यूंकि मेरा कोमल दिल तुम्हारा रोना
सह नहीं पायेगा
जब जीते जी किसी को नहीं रुलाया
तो अंतिम वक़्त ऐसी गुस्ताखी क्यों?
मुझे जला देना और मेरी राख पूरे खेतो में बिखर देना
ताकि जब उस राख से पैदा
हुआ
जो कोई भी अनाज खाये
वो मेरी तरह संतुष्ठ होकर
बिना शिकायत दुनिया से जाये
सब रोना मत
वो ही करना जो मुझे पसंद है
मेरी लाश को नीचे उतार कर
उसके सिरहाने एक लालटेन जला देना
सब चारोओर बिठा कर जगजीत सिंह की गज़ले लगा देना
सच उनकी गज़ले मुझे बहुत सुकून देती है
जब तैयार करने का वक़्त आये तो
मुझे मत नहलाना
क्योंकि जिंदगी में मैंने कभी कोई गन्दा काम नहीं किया
जिसके लिए मुझे नहाना पड़े
या तुम सब को मुझे नहलाना पड़े
मेरा जीवन गंगा की तरह पावन है
मेरे भीतर न जाने कितने भाव भरे है
सचाई है, गहराई है सब पानी में धुलकर बह जायेगी
सो यु ही तैयार करना मुझे
मुझे शांति बहुत पसंद है
जीते जी भी
मरने के बाद भी
मुझे सफेद कपडे पहनाना
क्योंकि उस से बेहतर कोई रंग नहीं
जब मुझे ले जाने का वक़्त आये तो
तुम सब रोना नहीं
क्यूंकि मेरा कोमल दिल तुम्हारा रोना
सह नहीं पायेगा
जब जीते जी किसी को नहीं रुलाया
तो अंतिम वक़्त ऐसी गुस्ताखी क्यों?
मुझे जला देना और मेरी राख पूरे खेतो में बिखर देना
ताकि जब उस राख से पैदा
हुआ
जो कोई भी अनाज खाये
वो मेरी तरह संतुष्ठ होकर
बिना शिकायत दुनिया से जाये