रूहानी सुहानी
जीवन की सच्चाइयों को उजागर करता हुआ आपका अपना ब्लॉग जो सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके और हमारे अनुभव को बताएगा..कैसे जिया जीवन, क्यूँ जिया जीवन और आगे किसके लिए जीवन हम सब आपस मे बाटेंगे...कही यू ही तो नही कट रहा...स्वासो की पूंजी कही यू ही तो नही लुट रही मिल कर गौर करेंगे..
Wednesday, June 6, 2018
अशक्त बुढापा
पार्क में टहलते कुछ वृद्धों को देख कर मन मे खयाल आया हम भी कल वृद्ध होंगे हमारा खयाल कौन रखेगा
जवाब भी मन ने ही दिया.....
अशक्त बुढापा
-------------------
सच्चाई की सुबह
पार्क की ठंडी हवा
आंखों के आगे
लहराता भविष्य
क्या हम भी होंगे
अशक्त
कौन हमे थामेगा
कौन उठाएगा
हमारा कठिन बोझ
प्रश्न अनुत्तरित है
लेकिन
इन प्रश्नों का उत्तर
हम स्वयं है
आज है हम सक्षम
बांट ले
अपनो का बोझ
बिताए वक़्त
उनके साथ
खिलखिलाए, हँसाये
अकेलापन
दूर करे उनका
कोई हमारे लिए भी आएगा
हमे भी देगा
अपना साथ
उठ जाओ
जुट जाओ
अपने काम पे
वरना
दिन बदलते
देर नही लगती!!!!अपर्णा खरे
अटल तुम अटल रहे
दिल आज बहुत द्रवित है सदी का नायक हम सबके आदर्श, सबके हीरो हमारे बीच नही रहे....😢😢😢
मौत से चलो
दो दो हाथ कर ले
देखे कितना दम है
मौत में??
एक बार तो उससे
जी भर के लड़ ले!!
जानता हूँ
भले हार जाऊंगा मैं
*अटल वो भी
अटल मैं भी*
लेकिन फिर आऊंगा मैं
मेरे भारत !!
तुम घबराना नही
फिर फुकूँगा
वही शंखनाद
एकता, अखंडता का
तुम सबको
जागरूक करूंगा
नही रहने दूंगा
तुम सबको मूकदर्शक,
फिर ताबड़तोड़ दुश्मन को
ईंट का जवाब
पत्थर से दूंगा!!
फिर रचूंगा कवि बन
कविता तेज तर्रार
फिर बनूगा
निर्भीक पत्रकार
भटके हुए लोगो को
जीना सिखलाऊंगा!
बेईमान नेताओं में
ईमान की
अलख जगाऊँगा
छोड़ने दो मुझे
पुराना, बीमार चोला
गहरे दर्द का ये
पुराना फटा लबादा
फिर मैं आऊंगा
मेरा इंतेज़ार करना
मेरे लिए कोई
शोक विलाप न करना
वंदे मातरम कहते हुए
मैं मिलूंगा तुम्हे,
मुझे पहचान लेना
किंचित भी
मत रोना
मेरे भारत
मेरे नए जन्म का
थोड़ा इंतेज़ार करना @कॉपीराइटअपर्णा खरे