Thursday, July 12, 2012





तुम भी क्या कहर बरसाते हो
करते हो प्यार मुझसे,
मुझी से क्यूँ छिपाते हो ??
रखते हो मुझसे दूरी,
मॅन ही मॅन क्यूँ शरमाते हो?

रखते हो दम प्यार करने का,
इतना घबराते हो..
कौन सी अदा हैं ये तुम्हारी
कैसी हैं ये बेक़रारी...
जो दूर से तुम्हे तड़पाती हैं
पास आते ही तुम
पसीने पसीने हुए जाते हो
मत डरो ..........मुझसे इतना प्यार करो
जी चाहे जितना एतबार करो
प्यार तो इबादत हैं
इबादत करने से क्यूँ कतराते हो..
तुम भी क्या कहर बरसाते हो
करते हो प्यार मुझसे,
मुझी से क्यूँ छिपाते हो ??

Wednesday, July 11, 2012






सावन और मेघा ........................
पिया की याद को ना करो अनदेखा
सब बहुत सताते हैं,
जब मेघ घर आते हैं.......
गाव का झूला, अम्मा का चूल्हा
सब हरकत मे आ जाते हैं
जब मेघ घर आते हैं........
हाथो मे हरी चूड़िया,
बापू के संग अटखेलिया...............
भैया से मनुहार,
सहेलियो संग पूरे गाव मे गुहार
सब बहुत याद आते हैं...
जब मेघ घर आते हैं..............
बाबुल का अंगना,
पी की याद मे सजना.....
कभी कभी बहुत रुलाते हैं ...
जब मेघ घर आते हैं..
कोयल की कूक,
केरी की खटास खूब याद आते हैं
जब मेघ घर आते हैं...........सब आज भी तड़पाते हैं...



कर के पूरा शृंगार
गोरी आई पिया के द्वार
खोलो खोलो मॅन के द्वार
स्वागत को हो जाओ तैयार.........







बिना देखे ही तुझको
मन मे अगन लग गई..
कैसा हैं तू, क्या किया तूने
बिना सोचे समझे ...
मैं तो तेरी हो गई...........
कब कौन सा वक़्त आया
तू जो मेरे दिल मे
चुपके से आया...
हुई मन मे रुनझुन
कैसी रुत आ गई.......
कब मैं तेरी हो गई....
छुआ मुझको बातो से अपनी
किया घायल मुझको निगाहो से अपनी
तेरी जादूगरी कैसी चल गई..
खुद को भूल तेरे संग मैं तो चल दी...
मैं तो तेरी हो गई........सजना मैं तो तेरी हो गई..




रात को महक जाने दो
बादल हैं इन्हे बरस जाने दो
मिल कर नया गुल खिलाएँगे
धरती पे प्रीत के नये फूल आएँगे...
सारा आलम खिल जाएगा..
रूठा साजन भी मान जाएगा....
मिल कर लुत्फ़ उठाएँगे..........
बरसात मे बाहर भीतर दोनो से भीग जाएँगे.



जाते जाते सोचा
कुछ तुमसे कहते चले
बात पुरानी ही सही
याद दिलाते रहे.............
मत करना .......
मेरे पीछे कोई बखेड़ा,
ना उलझना किसी से, ना लड़ना
हो सकता हैं ..............
सब तुम्हे आवेश दिलाए
तुम मेरी तरह शांत रहना
अविचल, समुद्र की तरह,
कभी ना डिगना
याद रखना मेरी कही बातें
मेरे वचन की लाज रखना
तुम मेरे हो..मेरे अपने..सो
जीवन मे मेरी तरह ही रहना...