Thursday, March 14, 2013

काश ऐसा हो मेरे यार





जीते रहे उसके लिए उस से ही छिपा कर आँसू
अब तो बना लो उसे अपना..कर दो कोई जादू

दिल मे दिलदार काश ऐसा हो मेरे यार
मज़ा आ जाए जीने का...हो जाए मुझे भी किसी से प्यार

तुम्हे नही भूल सकते, तुम्हारा घर कैसे भूल जाएँगे..
बिछड़ भी गये सफ़र मे तो फिर से घर आ जाएँगे..

कारोबार किया हैं तो घाटा मुनाफ़ा ही देखेंगे..
प्यार उनके बस का नही..वो क्या कर लेंगे..

तुम्हारा प्रेम पाने की...
तुम्हे अपना बनाने की..
ये ही तो हैं इच्छा..
क्या तुम्हे ऐसा नही लगता..

Tuesday, March 12, 2013

मौन ही मौन मे ....






कह भी दिया तो......
कौन सा छोटा हो गया..
प्यार ही तो था...जता दिया...अच्छा किया..
वरना हो सकता हैं 
मौन ही मौन मे ....
सब कुछ कहीं खो जाता ..
बात आगे निकल जाती...
वो वही खड़ा रह जाता..
सोचते हुए कि काश............
कह दिया होता..
मेरे ख़याल से ...
ये झुंझलाहट..... उसकी नही 
उसके पुरुष होने की थी....
जो कभी  झुकना नही चाहता ..
सोचता हैं .........सब समझ जाए ....कोई
बिना समझाए हुए..बात बताए हुए..
लेकिन हर कोई...... उसके जितना....
समझदार कहाँ?




हो गया हो प्यार तो क्या करे 
जिए या जीना छोड़ दे..

तेरी चाहत को जब से पहचान लिया उसने
अपना तुझे तबसे मान लिया उसने..

तेरा रंग उस से हैं
उसका रूप तुझसे हैं
वो संवरता हैं तेरे लिए..
तू सजता हैं उसके लिए..

प्यार का रंग एक होता हैं...
चेहरे बदल जाते हैं..
दिल मेरे तेरे जैसा
एक होता हैं..

समय जो गुज़र गया वो सिर्फ़ अब यादों मे महकेगा..





जुए का खेल हैं जिंदगी, जो मिले लगा गले..
इसी मे हैं तेरी भलाई..मेरे मित्र भाई..

मत हो उदास अच्छा दिन भी आएगा..
दुनिया के सारे गमों से तेरा पीछा छूट जाएगा

तबाह करके तुझे मैं भी कहाँ जी पाउगी 
सुकून ना मिलेगा रूह तो कहीं..बस पछताउगी 

तुम मिलते हो तो सब अच्छा लगता हैं
तुम बिछड़ जाते हो तो...अच्छा भी अच्छा नही लगता..

करो जब कोई अनोखा काम तो नाम होता हैं..
अमृत की चाह तो सबको हैं....इस से तो सिर्फ़ आराम मिलता हैं..

नदियो का जो बह गया पानी फिर ना लौटेगा 
समय जो गुज़र  गया वो सिर्फ़ अब यादों मे महकेगा..

मायूसी तब और भी गहरी हो जाती हैं..जब नही मिलता कोई कंधा...संभालने वाला..

" राम नाम सत्य हैं"






हमारे एक मित्र हैं जो हम सबसे दो कदम आगे चला करते हैं उन्हे हमेशा ये रहता हैं की कुछ हट कर किया जाए एक दिन का वाक़या हैं हमारे पास आए और बोले हमारी हेलो ट्यून बजाओ, भाई क्या करते हमने भी अपने फोन से उनकी ट्यून बजा दी  "पता हैं दोस्तो उन्होने अपनी हेलो ट्यून क्या चुनी थी..मैने सुना तो मेरी हंसते हंसते हालत खराब हो गई आप भी सुनेंगे तो यही होगा आपके साथ..उनकी ट्यून थी 

" राम नाम सत्य हैं"

कैसे कैसे अनोखे दिमाग़ वाले लोग पड़े हैं दुनिया मे....हैं ना