तुमने हमे छोड़ लॅप टॉप अपनाया
सजन तुम्हारा ये तरीका हमे ना भाया
पहले करते थे प्यार हमे हौले हौले
अब key बोर्ड से प्यार जताया
जाओ हम नही करेंगे तुमसे बात
लेकिन तुम्हे क्या..
तुमने तो फेस बुक को गले लगाया
कभी हमारी तरफ़ देखते नही अघाते थे
अब स्क्रीन पे अपनी नज़र गाड़ाया...
पहले मारो लॅप टॉप पे लात
फिर करो हमसे बात...
नही तो उसी से खाना बनवा लेना
और कपड़े बर्तन भी करवा लेना
बच्चे माँगे जब दूध तो
google.com से मंगवा लेना
अब मैं जाती हूँ अपने मायके
मुझे लेने आ जाना...
posted by अपर्णा खरे @ 2:17 AM 2 Comments