सन्नाटे को तोड़े कौन,
चुप की बाह मरोड़े कौन
कौन आए जीवन मे आगे,
नई राह को जोड़े कौन??????
तुम थे तो जीवन था,
हँसना रोना एक संग था..
...सब को बाँध के रखा था..
अब उस माला को जोड़े कौन...
तिनका तिनका बिखर गया हैं,
मोती मोती दरक गया हैं..
विपदा जो सब पे आन पड़ी हैं,
उस विपदा से उबारे कौन...
सन्नाटे को तोड़े कौन,
चुप की बाँह मरोड़े कौन???????????