My Shayaries...

जीने का कुछ समान था..उस से भी हम गये..
राह मे मेरी काँटे बहुत हैं.....चलना दुश्वार हो जाएगा..
क्यूँ फिर रूठ कर हमसे..दूर चले जाते हो..
तू तो मेरी जिंदगी का मक़सद हैं..
कोई नई दुनिया इज़ाद करे..
जहा ना हो कोई सताने वाला..
हम अपनी अपनी बात करे..
क्या बात
क्या बात
दर्द काफूर हो जाता हैं..
जैसे ही हटाता हैं हाथ....
दर्द फिर बढ़ जाता हैं....खुदा खैर करे..
माफ़ तो कर ही दोगे...रह कहाँ सकोगे..
थोड़ी देर घूम कर लौट आएगा..
चिंता ना करो प्यार मे दम हैं तुम्हारे.
तुम्हे छोड़ ज़्यादा देर रह नही पाएगा..
katl karte hai nazro se
ilzaam bhi nahi lete.
जिंदगी में जो न करे प्यार..वो बेचारा हैं..
कुछ नहीं हैं बेबसी के सिवा वहां..
रहना हैं तो किसी के दिल को अपना लो..
उम्र भर के लिए वहीँ डेरा जमा लो..
आंसुओं में भीगा हुआ...सहरा दिखा हमें..
जब तक नही देखेंगे तेरी ओर..तेरा भला ना होगा..
कभी नही हारी तुम...
ना सागर से ना सागर की लहरो से..
ना सूरज से ना सूरज की किरनो से..
तुम्हारे दम से हैं रोशन ये दुनिया..
उन्हे कुछ कहना नही पड़ता
सुन लेते हैं दिल की सदा वो....
उन्हे यू कभी बुलाना नही पड़ता
या तो सब मिलता हैं
या कुछ भी हासिल नही होता...
इंसान रीता रह जाता हैं..
मिला लो जिसे अपने आप से..वो खुदा हो जाता हैं.
मुझे तुमसे बहुत सी बातें करनी हैं...
लड़ना हैं, झगड़ना हैं..खेलना हैं,......
हँसना हैं रोना हैं....सबसे प्यार करना हैं..
आ जाओ ना..प्लीज़ एक बार
जिंदगी का मक़सद मिला..
आराम आ गया..
जब जहाँ चाहता हैं...घुमा देता हैं..डोरी