पेट्रोल का दाम
रोज़ बढ़ा देते हैं
पेट्रोल का दाम
बताओ कैसे जी पाएँगे
नही होगा पेट्रोल गाड़ी मे तो
ऑफीस कैसे जाएँगे
कैसे कमाएँगे,
कैसे खिलाएँगे..
हमारे बच्चे तो
भूखे ही मर जाएँगे..
ऐसी जिंदगी से तो
मौत ही भली..
प्लीज़ देदो ना
कोई मुझे जहर की गोली..
रोज़ रोज़ मरने से तो
एक बार की मौत भली..