मौत
चुनती है उन्हें अपने लिए
जिसकी यहाँ जरुरत है
रोज़ नज़र डालो दुनिया में
हज़ारो लोग दिखते है
मांगते है दुआ मौत की
फिर भी मौत से नहीं मिलते है
शायद मौत को भी मालूम है
जो है यहाँ काम का
उस दुनिया में भी उसी की जरुरत है
जीवन की सच्चाइयों को उजागर करता हुआ आपका अपना ब्लॉग जो सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके और हमारे अनुभव को बताएगा..कैसे जिया जीवन, क्यूँ जिया जीवन और आगे किसके लिए जीवन हम सब आपस मे बाटेंगे...कही यू ही तो नही कट रहा...स्वासो की पूंजी कही यू ही तो नही लुट रही मिल कर गौर करेंगे..